Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: फर्जी मतदान और मतदाताओं को धमकी देने की शिकायत दर्ज

अहमदाबाद: फर्जी मतदान और मतदाताओं को धमकी देने की शिकायत दर्ज

0
550

अहमदाबाद: अहमदाबाद में रविवार को फर्जी मतदान और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत दर्ज की गई. गुजरात के 6 शहरों के नगर निगमों के लिए मतदान जारी है.

कोरोना महामारी और राजनीतिक पार्टियां और कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी के कारण अहमदाबाद शहर में बहुत धीमी गति से मतदान हो रहा है. Ahmedabad fake voting

महिला के नाम पर अजनबी ने डाला वोट Ahmedabad fake voting

अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के मौजूद पंकज विद्यालय में एक महिला जब अपना वोट डालने पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका वोट किसी और ने डाल दिया है.

पंकज विद्यालय में सोलंकी लक्ष्मीबेन पूनम भाई नामक महिला पहुंची अपनी मतदान संख्या 503 लेकिन उस पर्ची सत्यापित करने के लिए बूथ के अंदर पहुंची तो उसे बताया गया कि उसका वोट डाला जा चुका है. Ahmedabad fake voting

यह सुनकर लक्ष्मीबेन चौंक गईं. इस मामले को लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई लेकिन नियमों के अनुसार उनकी शिकायत नहीं सुनी गई क्योंकि मतदान एक बार हो चुका था.

वटवा वार्ड नंबर 47 के बूथ में आसामाजिक तत्वों का आतंक

एक अन्य मामले में वटवा वार्ड नंबर 47 में मतदाताओं को धमकाने और वोट डालने से रोकने का मामला सामने आया है. Ahmedabad fake voting

कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष बाबूभाई पटेल ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दो बदमाश मतदाताओं को वार्ड नंबर 47 के मतदान केंद्र 62 से 71 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने से मतदाताओं को रोक रहे है. इतना ही नहीं यह लोग वोटरों को धमकी भी दे रहे हैं.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज सुबह से जारी है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह अपने परिवार के साथ नारणपुरा के अर्बन हेल्थ सेंटर में मतदान किया.

इतना ही नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.  Ahmedabad fake voting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-voting-percentage-decrease/