Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम चुनाव, घोड़ी पर चढ़कर मतदान के लिए पहुंचा दुल्हा

अहमदाबाद नगर निगम चुनाव, घोड़ी पर चढ़कर मतदान के लिए पहुंचा दुल्हा

0
571

अहमदाबाद: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज सुबह से जारी है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह अपने परिवार के साथ नारणपुरा के अर्बन हेल्थ सेंटर में मतदान किया. Ahmedabad first vote then marriage

इतना ही नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

मतदान को लेकर अहमदाबियों में अनोखा उत्साह

इस बीच अहमदाबाद से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दिख रही हैं कि चुनाव को लेकर अमदाबाद के लोगों में अनोखा उत्साह दिखाई दे रहा है.

शहर के थलतेज वोर्ड में शादी से पहले दुल्हा घोड़ी पर चढ़कर मतदान केंद्र पहुंचा और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. Ahmedabad first vote then marriage

वहीं शहर के असारवा वार्ड में दूल्हा एक खुली जीप में शाही धूमधाम के साथ वोट डालने के लिए पहुंचकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृषित कर लिया.

वोट डालने के बाद रवाना हुई बारात Ahmedabad first vote then marriage

अहमदाबाद के थलतेज इलाके में रहने वाले धनराज बारोट की आज शादी थी. लेकिन दूल्हा पहले अपने परिवार के साथ घोड़ी पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद ही बारात हिम्मत नगर जाने के लिए रवाना हुई. Ahmedabad first vote then marriage

इस दौरान धनराज बारोट के माता-पिता सहित 50 से अधिक बरातियों ने थलतेज वार्ड में अपना वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.

इतना ही नहीं एक और तस्वीर अहमदाबाद के असारवा से सामने आई. जहां शादी से पहले दूल्हा खुली जीप में शाही अंदाज में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

खोखरा भी कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है जहां दूल्हा शादी के लिए घर रवाना हो उससे पहले अपने परिवार के संग मतदान केंद्र पर पहुंचा. Ahmedabad first vote then marriage

वोट डालने के बाद ही शादी के लिए बारात रवाना हुई.

अहमदाबाद में 18% मतदान हुआ
वड़ोदरा में 19% मतदान हुआ
सूरत में 18% मतदान हुआ
राजकोट में 17% मतदान हुआ
भावनगर 20% मतदान हुआ
जामनगर 19% मतदान हुआ Ahmedabad first vote then marriage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-municipal-election-evm-not-working/