Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट के बीच रिवरफ्रंट पर फ्लावर शो की तैयारियां पूरी

अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट के बीच रिवरफ्रंट पर फ्लावर शो की तैयारियां पूरी

0
592

अहमदाबाद: कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच अहमदाबाद शहर में फ्लावर शो की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस साल कोरोना अवेयरनेस की थीम पर फ्लावर शो आयोजित किया जाएगा. साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो को 7 लाख रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा. कोरोना की वजह से इस साल बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी. इसके अलावा सॉलिड वेस्ट की टीम मौके पर मौजूद रहकर लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करवाएगी.

हर घंटे सिर्फ 400 लोगों को मिलेगी एंट्री

पिछले साल कोरोना के कारण फ्लावर शो रद्द कर दिया गया था. इस साल भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके फ्लावर शो को लेकर राज्य सरकार और निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. फ्लॉवर शो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. निगम की नर्सरी में तैयार देश के अलग-अलग हिस्सों से लाए गए सात लाख रंग-बिरंगे फूलों की महक से फ्लावर शो महक रहा है.

फ्लावर शो में फ्लावर पार्क के अंदर एक कृत्रिम झील बनाई गई है. झील के अंदर एक संगीतमय फव्वारा और हजारों अलग-अलग फूल लगाए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए 15 जगहों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.

बच्चों के लिए खेल के मैदान की व्यवस्था

कोरोना की वजह से भीड़ को कम रखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की गई है. साथ ही हर घंटे सिर्फ 400 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सॉलिड वेस्ट की टीम मौके पर तैनात रहेगी. 8 जनवरी को फ्लावर शो का उद्घाटन किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-western-disturbance-effect/