Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद का स्थापना दिवस आज, शहर का नाम बदलकर कर्णावती रखने पर चर्चा

अहमदाबाद का स्थापना दिवस आज, शहर का नाम बदलकर कर्णावती रखने पर चर्चा

0
745

Ahmedabad Foundation Day: अहमदाबाद शहर आज अपनी स्थापना दिवस मना रहा है. कभी गुजरात की राजधानी रहा अहमदाबाद शहर आज 610 साल पुराना हो गया है. हालांकि शहर की स्थापना दिवस को लेकर तथ्य हैं. लेकिन इतिहासकार मिरात-ए-अहमदी द्वारा लिखी गई किताब के मुताबिक, अहमदाबाद शहर की स्थापना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 26 फरवरी 1411 को हुई थी. हालांकि इस शहर को अहमद शाह बादशाह ने बसाया था. Ahmedabad Foundation Day

साबरमती नदी के तट पर स्थित अहमदाबाद आज देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है. ऐतिहासिक रूप से अहमदाबाद शहर भी स्वतंत्रता आंदोलन का एक प्रमुख केंद्र रहा था, क्योंकि महात्मा गांधी ने यहां साबरमती आश्रम की स्थापना की थी. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कई आंदोलनों की शुरुआत यहीं से हुई. Ahmedabad Foundation Day

यह भी पढ़ें: भारत में डरा रहे कोरोना के ताजा हालात, 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले

वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा

अहमदाबाद शहर को यूनेस्को द्वारा विश्व के विरासत वाले शहर (वर्ल्ड हेरिटेज सिटी) का दर्जा हासिल है. साबरमती नदी के किनारे स्थित साबरमती आश्रम अहमदाबाद में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है. यूनेस्को से वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा हासिल करने के बाद अहमदाबाद को दुनिया भर में एक प्रमुख पहचान मिली है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आज अहमदाबाद में भी बनाया गया है. Ahmedabad Foundation Day

क्या बदल जाएगा शहर का नाम

गुजरात की पहचान बन चुके अहमदाबाद शहर के नाम को बदलने को लेकर चर्चा जोरों पर है. अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की बात लंबे समय से की जा रही है. शहर के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा को हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम दिया गया है जिसके बाद शहर के नाम को भी बदलने की चर्चा एकबार फिर शुरू हो गई. Ahmedabad Foundation Day

जब भी गुजरात में चुनाव होने होते हैं, अहमदाबाद शहर का नाम बदलने की मांग समय-समय पर उठती रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने की पैरवी कई बार कर चुके हैं. 1987 में जब भारतीय जनता पार्टी अहमदाबाद नगर निगम में सत्ता में आई तो उस समय अहमदाबाद का नाम कर्णावती के नाम पर रखने का मुद्दा उठाया गया था. Ahmedabad Foundation Day

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें