- अहमदाबाद में श्रमिक महिला के साथ गैंग रेप ahmedabad-gang-rape-news
- मजदूरी देने के बहाने आरोपियों ने किया गैंग रेप
- रेप के बाद पीड़िता के साथ की गई मारपीट
अहमदाबाद: शहर के झुंडाल के पास एक 35 वर्षीय श्रमजीवी महिला के साथ दो लोगों ने गैंग रेप किया. ahmedabad-gang-rape-news
6 दिन पहले घटित होने वाली इस सनसनी खेज मामले को लेकर आज साबरमती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया.
मजदूरी का काम करती है पीड़िता ahmedabad-gang-rape-news
अहमदाबाद के नवा वाडज इलाके में रहने वाली रेखा (नाम बदला हुआ) और उसका पति राजमिस्त्री और रंग का काम करके अपना जीवनयापन करता है.
16 तारीख को रेखा अपने पति के साथ अकबरनगर सर्किल के पास कडियानाके पर काम हासिल करने के लिए गई. ahmedabad-gang-rape-news
इस दौरान उसके पति को काम मिल गया और वह वहां से चला गया लेकिन रेखा को काम नहीं मिला. ahmedabad-gang-rape-news
मजदूरी के बहाने किया गैंग रेप ahmedabad-gang-rape-news
इसी दौरान वहां पर काले और सफेद शर्ट में दो युवक पहुंचे. उन्होंने रेखा को झुंडाल के पास काम देने की बात कहकर वहां से उसे लेकर रवाना हो गए. तीनों अकबरनगर से बीआरटीएस बस में झुंडाल सर्कल पहुंचे.
वहां चाय पीने के बाद एक रिक्शा में सवार होकर वैष्णोदेवी की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद पुलिया के पास उतर गए. इस दौरान दोनो लड़के रेखा को पैदल लेकर चलने लगे.
सुनसान जगह देखने के बाद रेख को झाड़ियों में खींचकर ले गए जहां दोनों ने रेखा के साथ गैंग रेप किया. ahmedabad-gang-rape-news
रेप के बाद की आरोपियों ने मारपीट
इस दौरान आरोपियों ने रेखा के साथ मारपीट कर उसके पर्स में मौजूद 1300 रुपया के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
आरोपियों ने रेखा को धमकी दिया कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो समाज में उसकी बदनामी होगी. घसीटने की वजह से पीड़िता रेखा का गर्दन और गला में चोट आ गई थी.
बावजूद इसके वह हिम्मत करके झाड़ियों से बाहर आई. इस दौरान वह लोगों से आर्थिक मदद लेकर अपने घर पहुंचने में कामयाब रही. ahmedabad-gang-rape-news
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने गुजरात के 45 मछुआरों और 8 नावों को पकड़ा: राज्य सरकार
घर पहुंचने के बाद रेखा ने अपने साथ होने वाली इस दरिंदगी की जानकारी अपने पति को दी. पति अपने तरीके से आरोपियों को तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी.
जिसके बाद दोनों ने साबरमती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
जोन 2 के डीसीपी विजय पटेल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा, “गैंगरेप की घटना की शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
दोषियों का पता लगाने के लिए रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश की जा रही है. साबरमती के प्रभारी पीआई नीरज पटेल ने कहा, “महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-kisan-relief-package-news/