Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: युवक ने वडोदरा की युवती को शादी का झांसा देकर किया बार-बार दुष्कर्म

अहमदाबाद: युवक ने वडोदरा की युवती को शादी का झांसा देकर किया बार-बार दुष्कर्म

0
1061

अहमदाबाद: वडोदरा की रहने वाली एक युवती ने गोमतीपुर के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी फजल उर्फ ​​आरिफ खान पठान नाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है क्योंकि लड़की ने फजल पर कैफीन का सेवन करने का भी आरोप लगाया है. Ahmedabad girl rape

झांसा देकर करता रहा बार-बार दुष्कर्म Ahmedabad girl rape

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की रहने वाली और वर्तमान में वडोदरा में रहने वाली फरजाना (नाम बदल दिया गया है) की शादी वडोदरा के रहने वाले एक युवक से 2013 में हुई थी. हालांकि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच तकरार की वजह से कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया. लेकिन उसकी बेटी की कस्टडी उसके पति के पास थी. इसलिए लड़की को उससे मिलने के लिए वडोदरा में रहना पड़ा.

दोनों 2017 से रिलेशनशिप में थे

फरजाना ने अपनी शिकायत में कहा कि 2017 में गोमतीपुर निवासी फजल उर्फ ​​आरिफ खान पठान के संपर्क में आई थी. जैसे-जैसे हम रोज फोन पर बात करने लगे हमारी नजदीकियां बढ़ती गईं. जिसके बाद फजल ने लड़की को शादी का लालच देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिरक संबंध बनाया. Ahmedabad girl rape

अन्य युवतियों से भी था आरोपी का संबंध Ahmedabad girl rape

फरजाना उम्मीद कर रही थी कि फजल उससे शादी कर लेगा. लेकिन इसी दौरान उसको पता चला कि उसका अन्य लड़कियों के साथ भी शारीरिक संबंध है. एक दिन उसे पता चला कि मणिनगर के एक होटल में वह किसी अन्य लड़की के साथ रंगरेलिया मना रहा है. जानकारी मिलने के बाद होटल पहुंचकर फरजाना ने फजल को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद उसने युवक के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. मणिनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad girl rape

फजल नशे में धुत होकर होटल ले जाता था : फरजाना

फरजाना ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि वह जब उसको होटल लेकर सेक्स करने के लिए ले जाता था. तब वह किसी नशीली दवा का इस्तेमाल करता था. शिकायत के अनुसार वह फरजाना से वह अक्सर शादी करने का दावा करता था. Ahmedabad girl rape

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bus-service-started/