Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, राज्यव्यापी अनाज घोटाले का पर्दाफाश

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, राज्यव्यापी अनाज घोटाले का पर्दाफाश

0
1081

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच जब लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में गरीबों को सरकार की ओर से मिलने वाला सस्ता अनाज उनको नहीं मिल पा रहा है. ऐसे ही राज्यव्यापी घोटाले का अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. Ahmedabad grain scam busted

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 49 कालाबाजारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ घोटालेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मोबाइल, लैपटॉप, सीपीयू सहित आरोपियों के पास से 1.64 लाख रुपये का मुद्दा-माल जब्त किया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad grain scam busted

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सस्ता अनाज के दुकानदार और बिचौलियों के साथ मिलकर हासिल करते थे. अनाज की दुकान से जो राशनकार्ड धारक अनाज नहीं खरीदते थे. ऐसे राशनकार्ड धारक के नाम का इस्तेमाल कर इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा था. यह गैंग ऑनलाइन बिल बनाकर योजना के अनुसार काम करता था. Ahmedabad grain scam busted

जिसमें राशन कार्ड धारक का नाम, पता, राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, फिंगरप्रिंट डेटा जैसे सर्वर सॉफ्टवेयर बनाया था. इस सॉफ्टवेयर में मौजूद जानकारी के आधार पर ही इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा था. गौरतलब है कि जिस राशन कार्ड धारक ने एक माह में राशन नहीं खरीदा उसके नाम से फर्जी बिल बनाकर उसे सच बताकर ठगाई किया जा रहा था.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आनंद ठक्कर, रफीकभाई मेहसाणिया और जावेद रंगरेज सहित 49 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad grain scam busted

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-power-cut/