Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की मांग करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज

अहमदाबाद: युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की मांग करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज

0
801

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक युवक ने युवती को प्यार के जाल में फंसा लिया था. उसके बाद युवक ने लड़की के परिवार को उसकी वीभत्स फोटो भेजने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की थी. इतना ही नहीं युवक ने लड़की के मंगेतर को मैसेज कर उसकी सगाई भी तोड़ने की कोशिश की. रमोल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

फेसबुक से हुई थी दोनों के बीच दोस्ती Ahmedabad Gruesome photo viral threat

सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद के रमोल इलाके के रहने वाली 27 साल की एक लड़की दो साल पहले फेसबुक के जरिए मुकेश परमार नाम के शख्स दोस्ती हो गई थी. दोस्ती के बाद दोनों अक्सर चैटिंग और वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया. इस बीच मुकेश ने युवती से कहा कि वह फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा है जब नौकरी मिल जाएगी वह उससे शादी कर लेगा. इस दौरान मुकेश लड़की से अश्लील हरकत करवाता और इसका स्क्रीनशॉट अपने पास रख लेता था.

अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी Ahmedabad Gruesome photo viral threat

हालांकि इस दौरान आरोपी मुकेश ने यह कहते हुए ऑनलाइन पैसे की भी मांग करने लगा कि उसके पास नौकरी नहीं है. लड़की ने कई बार उसको पैसा भी दिया. इसी दौरान लड़की की सगाई हो गई थी. लड़की ने मुकेश को बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है. इसलिए अब वह उसके साथ बात नहीं करेगी. जिसके बाद युवक ने उसका अश्लील फोटो वाला स्क्रीनशॉट भेजा और 10 से 15 लाख रुपये नहीं देने पर फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. Ahmedabad Gruesome photo viral threat

आरोपी मुकेश ने लड़की के मंगेतर का नंबर ले लिया और उसको लड़की अश्लील फोटो भेजते हुए कहा कि लड़की का चाल-चलन ठीक नहीं है. इसलिए ऐसी लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए. अगर इससे भी ज्यादा अश्लील फोटो चाहिए तो ऐसा फोटो भी वह फोट सकता है. लड़की के मंगेतर ने इस बात की जानकारी उसके चचेरे भाई को दी उसके बाद लड़की को सच्चाई पता चली. मामला सामने आने पर लड़की ने रामोल पुलिस स्टेशन में मुकेश के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. Ahmedabad Gruesome photo viral threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-nose-clean-campaign/