Gujarat Exclusive > गुजरात > IIM अहमदाबाद के बाद GTU में कोरोना विस्फोट, 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

IIM अहमदाबाद के बाद GTU में कोरोना विस्फोट, 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

0
616

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर देखने को मिल रही है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. Ahmedabad GTU Corona explosion

कोरोना अब राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में भी दस्तक देने लगा है. IIM अहमदाबाद के बाद अब गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने भी कोरोना का विस्फोट हुआ है.

विश्वविद्यालय के कुलपति सहित 10 से ज्यादा स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. Ahmedabad GTU Corona explosion

सबसे पहले कलपति हुए थे संक्रमित

मिल रही जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के कुलपति नवीन शेठ कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उनको होम क्वरंटाइन कर दिया गया था.

फिलहाल उनकी सेहत में सुधार की स्थिति बताई जा रही है. Ahmedabad GTU Corona explosion

GTU के 10 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित Ahmedabad GTU Corona explosion

जिसके बाद GTU के रजिस्ट्रार केएन खेर को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के 10 से अधिक कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मचारियों का परीक्षण शुरू किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद जीटीयू परिसर में भय का माहौल पैदा हो गया है. Ahmedabad GTU Corona explosion

गौरतलब है कि इससे पहले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए पांच छात्र सुपर स्प्रेडर बन गए हैं. आईआईएम के छात्र मैच देखने के बाद संक्रमित हो गए थे.

लेकिन इसकी जानकारी लोगों से छुपा रखी थी. जिसकी वजह से लगातार IIM कैंपस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. Ahmedabad GTU Corona explosion

आज IIM अहमदाबाद में 10 नए मामले मिलने के बाद कैंपस में संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है.

IIM अहमदाबाद में बढ़े कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए नगर निगम की टीम ने परीक्षण की गति को तेज कर दी है. Ahmedabad GTU Corona explosion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-dadagiri/