Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अमराईवाड़ी के शिवानंद नगर में गटर से मिला नवजात बच्ची का शव

अहमदाबाद: अमराईवाड़ी के शिवानंद नगर में गटर से मिला नवजात बच्ची का शव

0
992

अहमदाबाद: अमराईवाड़ी के शिवानंदनगर इलाके में एक नवजात बच्ची का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नवजात शिशु को छोड़ने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

नाले की सफाई के दौरान मिला बच्ची का शव Ahmedabad Gutter Newborn Baby Carcass

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमराईवाड़ी निवासी कमल किशोर दोहरे मंगलवार को शिवानंदनगर जा रहा था. तभी उसने देखा कि एक जगह भीड़ जमा हो गई है. उसे लगा कि तूफान में कुछ गड़बड़ हो गया है. मन में थोड़ी चिंता के साथ, वह भीड़ के पास गया. जहां उसने देखा कि और शिवानंदनगर ब्लॉक में एक घर के पास एएमसी के सफाईकर्मी नाले की सफाई कर रहे हैं. Ahmedabad Gutter Newborn Baby Carcass

बच्ची को नाले में फेंकने की चर्चा Ahmedabad Gutter Newborn Baby Carcass

सफाई के दौरान कर्मचारियों को नवजात बच्ची का शव मिला. जिसकी वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. चर्चा थी कि जन्म छिपाने के लिए किसी ने बच्चे को नाले में फेंक दिया होगा. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने मृत बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची अमराईवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर स्थानीय लोग और सफाईकर्मियों से प्रारंभिक पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. उल्लेखनीय है कि नवजात बच्चे को छोड़ने का यह पहला मामला नहीं है. अहमदाबाद में इस तरीके का अपराध पहले भी कई बार हो चुका है. Ahmedabad Gutter Newborn Baby Carcass

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visits-gujarat-politics/