अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जिम को अनिश्चित काल के लिए बंद रखने का फैसला किया है. Ahmedabad gym operator protest
बंद पड़े जिम को शुरू कराने के लिए मालिक अब रास्ते पर उतरकर नगर निगम के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
50 से ज्यादा जिम के मालिक नगर निगम दफ्तर के बाहर जमा होकर फैसले का विरोध किया.
जिम मालिकों का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को फिट रहने के लिए लोगों को जिम जाना चाहिए.
कोरोना की वजह से जिम को बंद रखने का निर्देश Ahmedabad gym operator protest
अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच कुछ जिम संचालकों ने अपना जिम शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से जमकर हंगामा हुआ था.
ऐसे में अब अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया कि कोरोना की वजह से जिम को चालू नहीं किया जा सकता. Ahmedabad gym operator protest
सड़क पर उतरे जिम संचालक
अहमदाबाद नगर निगम ने 17 मार्च की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक कांकरिया लेकफ्रंट, साबरमती रिवरफ्रंट और स्पोर्ट्स क्लब के अलावा शहर में व्यायामशाला गतिविधियों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया था. Ahmedabad gym operator protest
अहमदाबाद पुलिस की ओर से दो दिन पहले जारी की गई अधिसूचना में व्यायामशाला गतिविधि का उल्लेख नहीं किया गया था जिसकी वजह से जिम संचालकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी.
जिसके बाद एएमसी और शहर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई और निर्देश दिया गया कि अगले आदेश तक तमाम जिम को बंद रखा जाएगा.
गुजरात बना कोरोना का हॉटस्पॉट
गुजरात एकबार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2640 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
वहीं कोरोना संक्रमण से एक और 11 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 4539 लोगों की मौत हो चुकी है. Ahmedabad gym operator protest
वहीं गुजरात के विभिन्न जिलों के अस्पतालों से आज 2066 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक 2,94,650 लोगों ने कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की है.
राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 94.21 प्रतिशत है. Ahmedabad gym operator protest
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-voluntary-lockdown/