Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के नारोल में हिट एंड रन, राहगीर को टक्कर मारकर कार चालक हुआ फरार

अहमदाबाद के नारोल में हिट एंड रन, राहगीर को टक्कर मारकर कार चालक हुआ फरार

0
1189

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नारोल-पिराणा रोड पर एक राहगीर को टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गया. कार की टक्कर से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की है. ahmedabad hit and run

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के नारोल-पिराणा रोड पर एक राहगीर नौकरी के लिए टिफिन लेकर अपने घर से निकला था. सड़क पार करते समय उसे बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बोलेरो कार नंबर जीजे27 टीटी 5385 नामक बोलेरो कार आरटीओ में हार्दिक शाह के नाम पर रजिस्टर है. रजिस्ट्रेशन में हार्दिक शाह खोखरा निवासी बताया जा रहा है. ahmedabad hit and run

इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. ट्रैफिक पुलिस मृतक की पहचान करने और बोलेरो कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है. ahmedabad hit and run

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prashant-kishor-joins-congress-2/