Gujarat Exclusive > गुजरात > रथयात्रा से पहले पुलिस छावनी में तब्दील जगन्नाथ मंदिर, दरियापुर में गृह मंत्री ने किया पैदल मार्च

रथयात्रा से पहले पुलिस छावनी में तब्दील जगन्नाथ मंदिर, दरियापुर में गृह मंत्री ने किया पैदल मार्च

0
1288

अहमदाबाद: अगले 12 तारीख को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को सरकार ने सशर्त मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद जगन्नाथ मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रदीप सिंह जाडेजा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगला आरती में हिस्सा लेंगे. जबकि 7 बजे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रथयात्रा का प्रस्तान करवाएंगे. पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया, पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव आला अधिकारियों के साथ आज रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया. ahmedabad home minister foot march

रथयात्रा की अनुमति के बाद हरकत में जिला प्रशासन

सरसपुर में रणछोड़जी मंदिर का दर्शन करने के बाद गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, डीजीपी आशीष भाटिया और पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने रथयात्रा के रूट का निरीक्षण किया. सरसपुर में रणछोड़जी मंदिर का दौरा कर वहां होने वाले व्यवस्था का निरीक्षण किया. ahmedabad home minister foot march

दरियापुर में गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने किया पैदल मार्च ahmedabad home minister foot march

गुजरात सरकार ने कल रथयात्रा के तमाम रूट पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सख्त कर्फ्यू के बीच रथयात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी. सुबह 7 बजे निकलने वाली रथयात्रा पांच घंटे में वापस मंदिर में पहुंच जाएगी. इस दौरान लोग टीवी और मोबाइल पर भगवान का दर्शन कर पाएंगे. रथयात्रा के दिन अहमदाबाद शहर में 19 किमी. लंबे रूट पर कर्फ्यू लागू किया जाएगा. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए प्रसाद वितरण पर भी रोक लगा दी गई है. ahmedabad home minister foot march

कर्फ्यू के बीच निकाली जाएगी रथयात्रा

जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा ने आज संवाददाताओं से कहा कि इस साल भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा अलग तरह से आयोजित की जाएगी. मंदिर की ओर से अपील की गई है कि लोग घर पर बैठकर रथयात्रा का लाभ उठाएं. इस मौके पर गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से भगवान जगन्नाथ जी की 144वीं परंपरागत रथ यात्रा को कर्फ्यू लगाकर 19 किलोमीटर के रूट को सिर्फ 3 रथ और 2 वाहनों के साथ निकालने की अनुमति दी गई है. इस दौरान प्रसाद का वितरण नहीं होगा. ahmedabad home minister foot march

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-wife-insurance-company-fraud/