अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम पुराने शहर में मौजूद जर्जर मकानों को मानसून का मौसम आने से पहले नोटिस जारी करती है. लेकिन जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई नहीं करती है. अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में मौजूद लखोटा पोल के पास आज सुबह एक जर्जर इमारत गिर गई. मलबा गिरने की वजह से 3 लोग घायल हो गए. तीनों को तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Ahmedabad house collapsed
जर्जर मकान गिरने से 3 लोग घायल
अहमदाबाद के दरियापुर इलाके के चारवाड़ के लखोटा पोल नाका में आज सुबह एक मंजिला इमारत गिर गई. इमारत गिरने से तीन लोग मलबे में दब गए. हादसे की जानकारी मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया. मलबे के नीचे फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मिल रही जानकारी के अनुसार तीनों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे में घायल पिता, पुत्र और बहु किराए के मकान में रहते थे. हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब तीनों घर पर ही मौजूद थे. Ahmedabad house collapsed
घायलों के नाम Ahmedabad house collapsed
इरफान पीरभाई शेख (39 साल)
रेशमा इरफान शेख (28 साल)
पीरभाई रमजूभाई शेख (70 साल)
इससे पहले शहर के जमालपुर इलाके में काजी के ढाबा के पास पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. इमारत ढहने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. काजी के ढाबा के पास पांच मंजिला इमारत गिरने से आसपास के लोगों में खलबली मच गई थी. Ahmedabad house collapsed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-st-bus-night-curfew-waiver/