अहमदाबाद: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त संख्या और मांग को देखते हुए अहमदाबाद और हावड़ा के बीच एक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलेगी. Ahmedabad Howrah Superfast Special Train
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि अहमदाबाद और हावड़ा के बीच 9 जून से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02411 पर यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग 8 जून 2021 से शुरू होगी. रेलवे के मुताबिक यात्री रिजर्वेशन सेंटर और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट Irctc.co.in के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. Ahmedabad Howrah Superfast Special Train
ट्रेन का समय
ट्रेन नंबर 2411 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को चलेगी. रेलवे के मुताबिक ट्रेन अहमदाबाद से 16.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 5.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में 16 स्लीपर और चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे. Ahmedabad Howrah Superfast Special Train
यह सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़कपुर स्टेशनों पर रुकेगी. Ahmedabad Howrah Superfast Special Train
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-lockdown-increased-unemployment/