Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: 11 महीने की बच्ची को बेचने की साजिश का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

अहमदाबाद: 11 महीने की बच्ची को बेचने की साजिश का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

0
1051

अहमदाबाद: आज मंहगाई के इस दौर में ऐसे कई माता-पिता हैं जो अपने बच्चों की देखभाल के लिए आया रखते हैं. अहमदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जो अपने बच्चे को आया को सौंपने से पहले आपको सौ बार सोचने पर मजबूर कर देगा. सिंगल फैमिली के इस दौर में वर्किंग पैरेंट्स के लिए बच्चे को पालना, बच्चे की देखभाल और परवरिश करना बहुत चुनौतिपूर्ण है. ऐसे में अभिभावक आया पर निर्भर होते हैं. Ahmedabad human trafficking busted

बच्ची की देखभाल के लिए रखा था आया Ahmedabad human trafficking busted

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में 11 माह की बच्ची को बेचने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. चांदखेड़ा इलाके में रहने वाले एक कामकाजी जोड़े ने अपनी 11 महीने की बेटी की देखभाल के लिए 18,000 रुपये की तनख्वाह पर बिंदु शर्मा नाम की एक आया को रखा था. ताकि पति-पत्नी दोनों आराम से अपना काम कर सकें. हालांकि आया ने अपने पति के साथ मिलकर बच्ची को बेचने की साजिश रच डाली थी. Ahmedabad human trafficking busted

साजिश का पर्दाफाश कैसे हुआ? Ahmedabad human trafficking busted

दरअसल 11 माह की मासूम बच्ची की तस्वीर को आया के पति ने मानव तस्करी करने वाले मुंबई के एक आदमी को भेजा था. आया और उसका पति बच्ची को पश्चिम बंगाल में बेचने की फिराक में था. हालांकि पूरी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब बच्चे को गोद लेने वाले दंपति को शक हुआ. Ahmedabad human trafficking busted

चांदखेड़ा पुलिस ने फिलहाल आया बिंदू शर्मा और उनके पति अमित शर्मा के साथ-साथ महाराष्ट्र के प्रशांत कांबले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-dirt-arjun-modhwadia/