Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पत्नी कर रही थी आशिक से बात, पति ने प्रेमी को जमकर पीटा

अहमदाबाद: पत्नी कर रही थी आशिक से बात, पति ने प्रेमी को जमकर पीटा

0
875

अहमदाबाद: शहर के नरोडा इलाके में रहने वाली एक विवाहिता को प्रेमी द्वारा दिया गया मोबाइल फोन उसके पति के हाथ लग गया था. उसके बाद उसका पति दो लोगों के साथ मोबाइल लेकर प्रेमी से मिलने गया और वहां उसकी जमकर पीटाई कर दी. नरोडा पुलिस मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है.

31 वर्षीय राकेश (बदला हुआ नाम) शहर के नरोडा इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है और फर्नीचर का कारोबार करता है. मार्च 2021 में उसका सोसायटी में रहने वाली विवाहित महिला नेहा से प्यार हो गया था. जिसके बाद राकेश ने नेहा को एक मोबाइल फोन बातचीत करने के लिए दिलवाया था. जब नेहा का पति घर पर नहीं होता था तब वह अपने प्रेमी से गुपचुप तरीके से बात करती थी. लेकिन नेहा के पति ने एक दिन उसे बातचीत करते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच इस मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. राकेश बीती रात अपने घर पर था तभी नेहा का पति दो लोगों के साथ आया और उसकी पिटाई कर दी.

नेहा के पति ने राकेश को फोन दिखाया और कहा, यह किसका फोन है? तो राकेश ने कहा कि उसने नेहा को फोन इस्तेमाल करने के लिए दे दिया था. इस बीच नेहा के आक्रोशित पति समेत उसके दो साथियों ने राकेश पर डंडों से हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने राकेश को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल नरोडा पुलिस ने नेहा के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-high-profile-rape-accused-arrested/