Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पति का कॉलगर्ल से चल रहा था चक्कर, नौकरी के बहाने घर से निकलकर गुजारता था रात

अहमदाबाद: पति का कॉलगर्ल से चल रहा था चक्कर, नौकरी के बहाने घर से निकलकर गुजारता था रात

0
2045

अहमदाबाद: एक युवक का एक कॉल गर्ल से अफेयर चल रहा था, घर से नाइट शिफ्ट का बहानकर निकलता था और पूरी रात कॉल गर्ल के साथ बिताता था. लेकिन कुछ दिनों के बाद जब महिला को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने महिला हेल्पलाइन की मदद मांगी. 181 की टीम ने उसके पति को कानूनी समझ देकर उसकी काउंसलिंग किया. जिसके बाद पति ने कॉलगर्ल का नंबर डिलीट कर दिया और रिश्ता को खत्म करने का वादा किया. ahmedabad husband call girl affair

महिला ने मांगी हेल्पलाइन से मदद ahmedabad husband call girl affair

अहमदाबाद शहर के पॉश इलाका नवरंगपुरा की एक युवती ने महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी. उसने बताया कि उसके पति का एक कॉलगर्ल से अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से पति उससे अक्सर झगड़ा करता है. मामले की जानकारी मिलने पर 181 की टीम मौके पर पहुंची और लड़की से बातचीत किया तो उसने बताया कि उसका पति यह कहकर घर से निकल जाता है कि वह रात में नौकरी करता है. जब मैं फोन करती हूं तो फोन उठाता नहीं है अगर उठा भी लेता है तो गुस्सा होकर फोन काट देता है. ahmedabad husband call girl affair

पति का कॉलगर्ल से चल रहा था चक्कर ahmedabad husband call girl affair

पति के इस हरकत से उसका शक और बढ़ गया जिसके बाद उसने एक दिन पति के दफ्तर में फोन किया तब पता चला कि वह रात की शिफ्ट कभी किया ही नहीं है. जब युवती ने छानबीन की तो पता चला कि उसके पति का एक कॉलगर्ल से अफेयर है और वह हर रात कॉलगर्ल के साथ ही रहता है. मामला सामने आने के बाद 181 की टीम ने उसके पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया. ahmedabad husband call girl affair

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airport-closed/