- अहमदाबाद पति कर रहा था किसी अन्य महिला के साथ चैटिंग
- पत्नी के हाथ लगा चैटिंग और बातचीत का काल रिकॉर्डिंग
- अन्य महिला के बार में पूछने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
- साबरमती पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
अहमदाबाद: साबरमती इलाके के डी-केबिन में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित महिला वैशाली पटेल ने गुरुवार को अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई.
पति ने अपने पत्नी के साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि वह अपने पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला के साथ की गई चैटिंग को देख रही थी.
साबरमती पुलिस स्टेशन में दायर की गई एफआईआर में महिला ने कहा कि उसकी शादी दस साल पहले प्रीतेश पटेल से हुई थी और दंपति की सात साल की बेटी है.
पत्नी के हाथ लगा चैटिंग और बातचीत का काल रिकॉर्डिंग
उसने कहा कि वह सुबह चार बजे उसके पति के मोबाइल फोन पर आने वाले अलर्ट संदेश की घंटी बजने की वजह से उठ गई थी. इस दौरान उसने देखा कि उसके पति के फोन में किसी नीलम सोनी नामक महिला का मैसेज था.
उसके उसने फोन को और चेक किया तो उसके हाथ प्रीतेश और नीलम नामक महिला के बीच होने वाली बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग भी सुना.
यह भी पढ़ें: गुजरात में एक बार फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान, भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत
अन्य महिला के बार में पूछने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
इस दौरान उसका पति नीद से जग गया तो पत्नी ने वैशाली नामक महिला के बारे में पूछा. यह पूछते ही उसका पति नाराज हो गया और पत्नी की पिटाई कर दी.
जिसके बाद महिला ने साबरमती पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है.
शादी के बाद अन्य महिला के साथ रोमांस करना पति को महंगा पड़ गया है. महिला की शिकायत के बाद अब पुलिस ने घरेलू हिंसा के साथ व्यभिचार का भी मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-tamil-school-closed-news/