Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: होटल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद की आत्महत्या की कोशिश

अहमदाबाद: होटल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद की आत्महत्या की कोशिश

0
642

अहमदाबाद: शहर के अजीत मिल रोड पर मौजूद अतिथि होटल में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी उसके बाद उसने खुद आत्महत्या की कोशिश की. Ahmedabad husband killed his wife

मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बापूनगर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट Ahmedabad husband killed his wife

अहमदाबाद के बापूनगर के पास मौजूदा होटल अतिथि पैलेस में पति ने आज अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद आत्महत्या करने की भी कोशिश की. Ahmedabad husband killed his wife

हालांकि, सौभाग्य से वह बच गया पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है. पति ने अपनी पत्नी के गर्दन पर तेज हथियार हमला कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद आत्महत्या की कोशिश की.

दोपहर को कमरे से खून निकलने पर होटल के स्टाप ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. Ahmedabad husband killed his wife

मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच Ahmedabad husband killed his wife

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी है. घायल युवक की पहचान मेहुल सोलंकी के रूप में हुई. जबकि मृतक की पहचान योगिता सोलंकी के रूप में हुई है.

दोनों अमराईवाड़ी इलाके मौजूद स्लम क्वार्टर में रहते थे. Ahmedabad husband killed his wife

हालांकि, पति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की इस मामले की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक योगिता के पिता की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी.

जहां से पति आज सुबह पत्नी के साथ घर आया था. दोनों बैंक जाने का बहाना बनाकर दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे. Ahmedabad husband killed his wife

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-womens-polytechnic-college-corona-explosion/