Gujarat Exclusive > गुजरात > नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखकर आने वाले IIM के 5 छात्र बने सुपर स्प्रेडर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखकर आने वाले IIM के 5 छात्र बने सुपर स्प्रेडर

0
911

अहमदाबाद: अहमदाबाद के आईआईएम में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए पांच छात्र सुपर स्प्रेडर बन गए हैं. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के बाद संक्रमित हुए पांच आईआईएम छात्रों ने इस मामले को छुपाया था. जिसकी वजह से पिछले 4 दिनों में कुल 40 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कल आईआईएम में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

अहमदाबाद IIM के 5 छात्र बने सुपर स्प्रेडर Ahmedabad IIM Student Super Spreader

इस बीच IIM के एक अधिकारी ने दावा किया है कि 12 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले T20 मैच देखने गए 6 छात्रों के समूह में से 5 कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इन छात्रों के संक्रमित होने के बाद परिसर में कोरोना के मामले दिखाई देने लगे. आईआईएम अहमदाबाद के अधिकारियों के अनुसार पहले केवल पांच छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

उसके बाद अन्य छात्रों और शिक्षकों में भी कोरोना का लक्षण दिखाई देने लगा था. जिसके बाद 23 मार्च को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

संक्रमित छात्रों ने इसकी जानकारी नहीं दी थी इसलिए उनको क्वरंटाइन नहीं किया गया था. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

आईआईएम के PGP-2 के छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्थान ने 18-19 मार्च को आयोजित ऑफ़लाइन परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों को न तो अलग किया और न ही उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका गया.

इससे आईआईएम में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि हुई और सभी का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया. हालांकि, IIM अहमदाबाद ने आरोपों से इनकार किया है.

छात्रों ने संस्था पर लापरवाही का लगाया आरोप Ahmedabad IIM Student Super Spreader

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहुल आचार्य ने कहा कि आईआईएम परिसर के छात्रों ने अहमदाबाद नगर निगम की ओर से लगाए गए पंडाल में कोरोना परीक्षण करवाया था.

लेकिन इन लोगों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर का पता नहीं दिया था. इसके बजाय उन्होंने अपने गृहनगर का पता दिया था. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

आईआईएम परिसर में कोरोना मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद कोरोना परीक्षण को तेज कर दिया गया है. गुरुवार को 17 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मामला सामने आने के बाद आईआईएम अहमदाबाद ने अपना बचाव करते हुए कहा इस मामले की सच्चाई यह है कि जैसे ही छात्रों की सकारात्मक रिपोर्ट आई.

वार्डन ने छात्रों को बुलाया और होम क्वरंवाइन होने का निर्देश दे दिया. रिपोर्ट आने के एक घंटे के भीतर तमाम संक्रमित छात्रों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. Ahmedabad IIM Student Super Spreader

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/holi-dhuleti-ahmedabad-police-notification/