Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: अवैध संबंध की वजह से पति से अलग रह रही विवाहिता की निर्मम हत्या

अहमदाबाद: अवैध संबंध की वजह से पति से अलग रह रही विवाहिता की निर्मम हत्या

0
1278

अहमदाबाद: शहर में दिन प्रतिदिन अपराध की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शहर में एक के बाद एक हो रही हत्याओं के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहरकोटड़ा में एक महिला का शव मिला है जो अवैध संबंध की वजह से पिछले 6 साल से अगल रह रही थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हसुमतिबेन के आसपास रहने वाले लोगों ने घर से आने वाली दुर्गंध के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शहरकोटड़ा पुलिस की टीम को हसुमतिबेन का शव उसके घर से खून से लथपथ मिला. इतना ही नहीं पुलिस को उसके शरीर के कई हिस्सों और गुप्तांग पर छाले भी मिले हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक हसुमतिबेन पिछले 6 साल से अपने अवैध संबंध की वजह से अपने पति से अलग रह रही थी. इसलिए पुलिस ने उसके प्रेमी तलाश शुरू की लेकिन वह मिला नहीं जिससे पुलिस दावा कर रही है कि हसुमति के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है.

फिलहाल पुलिस ने हसुमतिबेन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arpita-chaudhary-temple-video-controversy/