Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: आयकर विभाग की शिल्प और शिवालिक रियल एस्टेट ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद: आयकर विभाग की शिल्प और शिवालिक रियल एस्टेट ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

0
671

अहमदाबाद: आयकर विभाग ने अहमदाबाद के दो नामी एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने अहमदाबाद के रियल एस्टेट डेवलपर्स शिल्प और शिवालिक बिल्डर्स ग्रुप के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की है. आईटी की टीम अहमदाबाद में कुल 25 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

शिवालिक ग्रुप की बात करें तो ग्रुप का ऑफिस ‘शिवालिक हाउस’ शहर के सेटेलाइट एरिया में रामदेवनगर क्रॉस रोड पर स्थित है. इसकी शुरुआत 1996 में सतीश शाह ने अपने बेटे के साथ मिलकर की थी. सतीश शाह, तरल सतीश शाह और चित्रक सतीश शाह इस समूह के निदेशक हैं.

जब कंपनी शुरू हुई थी तब वह आवासीय परियोजनाओं में शामिल थे. शिल्प ग्रुप की बात करें तो शहर के बोडकदेव इलाके में राजपथ क्लब के सामने ‘शिल्प हाउस’ नाम की ऑफिस है. समूह की शुरुआत 2004 में इसके संस्थापक और सीईओ यश ब्रह्मभट्ट ने की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-kidnapping-indian-fisherman/