Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले युवाओं को चेतावनी

अहमदाबाद: इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले युवाओं को चेतावनी

0
712

अहमदाबाद: इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवकों और उनके अभिभावकों को चेतावनी देने वाली एक घटना शहर के राणीप में घटित हुई है. शहर के राणीप इलाके में रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग की मौत रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में चढ़ते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. युवक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बना रहा था.

नाबालिग जब साबरमती सेंट्रल जेल के पास खड़ी मालगाड़ी में चढ़ा और वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान बिजली का झटका लगने से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका दोस्त घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी, मृतक की पहचान प्रेम जयकुमार पांचाल, राणीप में घनश्यामवाड़ी के सामने पद्मावती सोसायटी डिवीजन-2 में रहने वाले के रूप में हुई थी. वह कक्षा 12वीं में पढ़ रहा था.

अलग-अलग जगहों पर जाकर बनाता था वीडियो

प्रेम का इंस्टाग्राम में अकाउंट था. प्रेम अलग-अलग जगहों पर जाकर वीडियो बनाता था और इन वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता था. सोमवार की शाम प्रेम वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. इससे पहले मृतक ने रेलवे ट्रैक पर वीडियो भी बनाया था. फिल्म रंगीला में आमिर खान शरत लगाकर ट्रेन के सामने दौड़ लगा दी थी. फिल्म की इस सीन की वजह से हकीकत में लोग अपनी जिंदगी खो रहे हैं.

मृतक प्रेम पांचाल इससे पहले भी कई वीडियो बना चुका है. अभी दो दिन पहले उसने जगतपुर के राणीप के आसपास रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाया था. वह रेलवे ट्रैक पर चलते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करता था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-gang-rape-case-investigation-sit/