Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में आईटी विभाग की छापेमारी, पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर पर कसा शिकंजा

अहमदाबाद में आईटी विभाग की छापेमारी, पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर पर कसा शिकंजा

0
809
  • शहर के विवादास्पद पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर पर आईटी ने कसा शिकंजा
  • शहर के 25 ठिकानों पर आईटी के छापेमारी से बिल्डर लॉबी में हड़कंप
  • दशरथ पटेल और वीरेंद्र पटेल भी आईटी के निशाने पर

अहमदबाद: शहर के विवादित पॉपुलर बिल्डर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अहमदाबाद के पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर रमन पटेल पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा कसा है.

आईटी विभाग ने आज सुबह 25 जगहों पर छापेमारी की. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बिल्डर लॉबी में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है.

आईटी विभाग ने बिल्डर रमन पटेल के कार्यालय और घर पर छापेमारी किया है.

आयकर विभाग की छापेमारी से बिल्डर लॉबी में हड़कंप

इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार, पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बिल्डर लॉबी में डर का माहौल पैदा हो गया है.

आज सुबह आईटी विभाग ने अहमदाबाद में 25 स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें शहर के एक विवादास्पद बिल्डर रमन पटेल के कार्यालय और निवासस्थान पर भी सर्च अभियान चल रहा है.

इसके अलावा दशरथ पटेल और वीरेंद्र पटेल के यहां भी छापेमारी की गई है. उल्लेखनीय है कि आईटी विभाग ने सुबह 8 बजे से तलाशी अभियान को शुरू किया था.

इससे पहले भी पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर रमण पटेल विवादों में फंस चुके हैं.

पॉपुलर ग्रुप के बिल्डर पर कसा शिकंजा

गौरतलब है कि एक लंबे समय के बाद, आज अहमदाबाद में आयकर विभाग ने सर्च अभियान शुरू किया गया है. आईटी विभाग के सर्च अभियान में कई बिल्डर चपेट में आए हैं.

शहर के अलग-अलग 25 जगहों पर छापेमारी कर आईटी की टीम सर्वे के काम को शुरू किया है. दशरथ पटेल और वीरेंद्र पटेल के साथ ही साथ शहर के कई दिग्गज बिल्डरों पर आईटी विभाग ने अपना शिकंजा कसा है.

उल्लेखनीय है कि शहर के पॉपुलर ग्रुप बीते कुछ दिनों से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. पॉपुलर ग्रुप को अहमदाबाद के बड़े बिल्डर के रूप में जाना जाता है.

रमन पटेल के आवास और कार्यालय पर आज सुबह 8 बजे से आईटी विभाग ने छापा मारा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-power-theft-news/