Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद से राजकोट जा रही आईटी टीम का सुरेंद्रनगर में दुर्घटना, 11 अधिकारी घायल

अहमदाबाद से राजकोट जा रही आईटी टीम का सुरेंद्रनगर में दुर्घटना, 11 अधिकारी घायल

0
1252

सुरेंद्रनगर: अहमदाबाद से राजकोट जा रही इनकम टैक्स का सुरेंद्रनगर के सोमासर गांव के पास हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 11 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सुरेंद्रनगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आज सुबह आयकर विभाग की टीम छापेमारी के लिए अहमदाबाद से राजकोट जा रही थी. आईटी विभाग की गाड़ी जब सुरेंद्रनगर के सोमासर के पास पहुंची इस दौरान वाहन चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 महिला सहित 11 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजकोट में आईटी मेगा ऑपरेशन

इनकम टैक्स विभाग ने लंबे समय के बाद राजकोट में मेगा छापेमारी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. आईटी विभाग ने राजकोट में जाने-माने बिल्डर आरके ग्रुप पर छापा मार की. जिसकी जानकारी मिलने के बाद बिल्डर ग्रुप में हड़कंप मच गया है.

राजकोट में आईटी विभाग ने नाना मौवा स्थित आरके ग्रुप के हेड ऑफिस और आरके ग्रुप के दो मुख्य ठेकेदार आशीष टांक और रमेश पांचाल से भी पूछताछ की है. जांच के अंत में करोड़ों की बेनामी रकम मिलने की संभावना है. राजकोट में इस बड़े छापेमारी ऑपरेशन के बाद बिल्डर लॉबी में हंगामा मच गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जांच के अंत में करोड़ों की बेनामी धनराशि मिलने की संभावना है.

गौरतलब है कि आईटी विभाग ने आर के ग्रुप के सिल्वर हाइट्स में रहने वाले चार अन्य हिस्सों के खिलाफ जांच शुरू की है. जिसमें जगन्नाथ मार्बलवाला, प्रफुल्ल गंगदेव भी चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं जाने-माने व्यवसायी हरिसिंह सुचरिया के वहां भी आईटी विभाग ने जांच शुरू की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-drugged-accused-ruckus/