Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की जलयात्रा, सिर्फ मंदिर के सदस्य ले सकेंगे हिस्सा

अहमदाबाद: कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की जलयात्रा, सिर्फ मंदिर के सदस्य ले सकेंगे हिस्सा

0
1227

अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ मंदिर की 144वीं रथयात्रा से पहले जलयात्रा को निकालने की मंजूरी दे दी गई है. कल निकलने वाली इस जलयात्रा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 50 से कम लोग शामिल होंगे. जलयात्रा में सिर्फ मंदिर के लोग ही शामिल हो सकेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार इस जलयात्रा में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा मौजूद रहेंगे. इस बार जलयात्रा 1 गजराज, 5 ध्वजा, ​​5 कलश के साथ निकलेगी. Ahmedabad Jagannath Temple jal Yatra

कल निकलेगी जलयात्रा  Ahmedabad Jagannath Temple jal Yatra

रथ यात्रा निकलने से पहले निकलने वाली जलयात्रा को अनुमति दे दी गई है. मंदिर प्रशासन ने यात्रा को लेकर की जाने वाली तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. कोरोना महामारी को देखते हुए 108 कलश की जगह पर 5 कलश के साथ जलयात्रा का आयोजन किया जाएगा. बीते दिनों जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा निकालने के लिए एक बैठक हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया है.

बैठक के बाद लिया गया फैसला  Ahmedabad Jagannath Temple jal Yatra

गौरतलब है कि बीते अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में फैलसा लिया गया कि सीमित लोगों के साथ जलयात्रा निकाली जाएगी. इस साल निकलने वाली जलयात्रा में सिर्फ मंदिर के सदस्य ही हिस्सा ले पाएंगे. कोरोना की वजह से आम नागरिक शामिल नहीं हो सकते है. Ahmedabad Jagannath Temple jal Yatra

जानकारी मिल रही है कि जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रथयात्रा की अनुमति को लेकर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को अवेदन दिया है. कुछ ही दिन बाद मंदिर ट्रस्ट और पुलिस कमिश्नर के बीच बैठक होगी और बैठक में रथयात्रा निकालने को लेकर फैसला किया जाएगा. Ahmedabad Jagannath Temple jal Yatra

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-relaxation/