अहमदाबाद: अहमदाबाद में बजरंग दल ने ‘कामसूत्र’ नाम की किताब को जला दिया है. बजरंग दल के संयोजक ज्वलित मेहता और अन्य कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर मौजूद लेटिट्यूट नामक एक किताब की दुकान के बाहर ‘कामसूत्र’ किताब में आग लगा दी. बजरंग दल का आरोप है कि किताब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
किताब के साथ बजरंग दल के संयोजक ज्वलित मेहता ने एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें दिखाई दे रहा कि वह किताब बेचने वाले को धमकी दे रहे हैं. मेहतना ने दुकानदार को धमकी दिया कि अगर वह किताब को आगे भी बेचने के लिए रखते हैं तो किताब के साथ उनकी दुकान में भी आग लगा दी जाएगी.
बजरंग दल को कामसूत्र नामक पुस्तक में हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीर छापने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उत्तर गुजरात बजरंग दल के समन्वयक मेहता अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर लेटीट्यूट नामक किताब पर पहुंचकर पड़ताल किया तब हकीकत सामने आई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-152/