Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के होटल केल्स में शराब पीते दो व्यापारी गिरफ्तार, रिसेप्शनिस्ट को भी बनाया आरोपी

अहमदाबाद के होटल केल्स में शराब पीते दो व्यापारी गिरफ्तार, रिसेप्शनिस्ट को भी बनाया आरोपी

0
917
  • थलतेज के न्यू यॉर्क टॉवर के पास मौजूद होटल केल्स में पुलिस की छापेमारी
  • पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार
  • होटल रिसेप्शनिस्ट को भी पुलिस ने बनाया आरोपी

अहमदाबाद: शहर के थलतेज इलाके में मौजूद न्यूयॉर्क टॉवर के पास होटल केल्स में पुलिस छापेमारी कर शराब पीने वाले दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपी ने जानबूझकर होटल के कमरे में ग्राहकों को शराब पीने की अनुमति और पापड़-नमकीन उपलब्ध कराने का भी आरोप लगा है.

पुलिस का मानना है कि जितना बड़ा अपराध शराब पीने वालों ने किया है उतना ही होटल के रिसेप्शनिस्ट ने भी किया है. इसलिए उसे भी पुलिस ने मामले में आरोपी बनाया है.

वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन के एएसआई भरत कुमार दानभाई, जहाँगीर खान इस्माइल खान, हेड कांस्टेबल बाबूभाई सारतानभाई, रामचंद्र शांताराम और लोकरक्षक जयवीर सिंह रणजीतसिंह ने जब होटल और छत पर छानबीन किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस की छापेमारी के बाद हुआ खुलासा

पुलिस की टीम न्यूयॉर्क टॉवर के पास केल्स होटल में पहुंची. पुलिस ने होटल के रजिस्टर को रिसेप्शनिस्ट भवानी सिंह रोहित सिंह शेखावत से लेकर जांच किया.

पुलिस की टीम ने होटल के कर्मचारियों को साथ रखकर अलग अलग कमरों की जांच किया.

यह भी पढ़ें: बनासकांठा: हिरासत में लिए गए 50 किसान, विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे गांधीनगर

रूम नंबर 909 में दो व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़े गए. कमरे में टेबल पर अंग्रेजी शराब, नमकीन आदि रखी हुई थीं. पुलिस के हाथ चढ़ने वाले आरोपियों ने बताया कि वह व्यापारी हैं.

पुलिस ने शराब पीने वाले व्यापारी रंजीत सिंह दशरथ जी ठाकोर और बाबू प्रभुदास पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वस्त्रापुर पुलिस ने रिसेप्शनिस्ट भवानी सिंह रोहित सिंह शेखावत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

होटल रूम में व्यापारियों को शराब पहुंचाने का उसके ऊपर आरोप लगाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-news-4/