Gujarat Exclusive > गुजरात > सेब की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी, 20 लाख की शराब के साथ 4 गिरफ्तार

सेब की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी, 20 लाख की शराब के साथ 4 गिरफ्तार

0
1053
  • सेब की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
  • गुप्त सूचना के आधार पर सोला पुलिस ने आरोपियों धर दबोचा
  • पुलिस ने शराब के जत्थे के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद: गुजरात के शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए अक्सर नया तरीका अपनाते हैं.

सोला पुलिस ने एसपी रिंगरोड के पार्थ पार्टी प्लॉट से सेब की पेटियों की आड़ में शराब की तस्करी के करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 20 लाख रुपये की 2700 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

सोला पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसपी रिंग रोड पर मौजूद पार्थ पार्टी प्लॉट के पास से कश्मीर से सेब के बक्से से भरे एक ट्रक को रोका.

पुलिस ने जब ट्रक को खोला तो उसमें सेब के बोक्स भरे हुए नजर आ रहे थे. लेकिन गहराई से चेकिंग करने के बाद पता चला की सेब की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच अच्छी खबर, नए मामले के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

पुलिस ने जब ट्रक की गहराई से चेकिंग किया तो सामने आया कि सेब की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी.

सोला पुलिस ने ट्रक में सवार बरकत खान सलीम खान सिंधी, ताहिर खान नूर खान सिंधी, फोटा खान रमजान खान सिंधी राजस्थान के वाडमेर जिला के कोनारा गाम निवासी के साथ लक्षमण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है.

पुलिस जांच में आरोपी राजस्थान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाए थे. आरोपी यह मान रहे थे कि सेब के डिब्बे के पीछे छिपाई गई शराब का जत्था पुलिस की नजर में नहीं आएगा.

सोला पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/soma-patel-news/