Gujarat Exclusive > गुजरात > डॉन लतीफ जैसा शराब की तस्करी: 14 साल का राजस्थानी किशोर गिरफ्तार

डॉन लतीफ जैसा शराब की तस्करी: 14 साल का राजस्थानी किशोर गिरफ्तार

0
1043
  • अहमदाबाद पुलिस ने 14 साल के राजस्थानी किशोर को किया गिरफ्तार
  • 32 बोतल बीयर के साथ पुलिस ने किशोर को पकड़ा
  • किशोर का अन्य साथी फरार

अहमदाबाद: डॉन लतीफ ने पैसा कमाने के लिए बालपन में शराब की तस्करी के दो नंबर के कारोबार में कदम रख दिया था. नरोडा पुलिस ने राजस्थान के एक किशोर को पकड़ा है.

जो डॉन लतीफ की तरह 14 साल की उम्र में पैसा कमाने के लिए शराब की तस्करी कर रहा था.

शराब माफिया पुलिस को शक ना हो इसलिए ऐसे किशोरों का का इस्तेमाल कर आसानी से शराब की तस्करी कर रहे हैं.

पुलिस को मिली थी जानकारी

नरोडा पुलिस को शनिवार को जानकारी मिली थी कि गंगोत्री सोसाइटी के पास एक वाहन में दो लड़कों के बैग से शराब की बोतलें मिली हैं. जानकारी के आधार पर नरोडा पुलिस मौके पर पहुंची तो 14 साल का युवक वहां मौजूद था.

पुलिस पूछताछ कर उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से बीयर की 32 बोतलें मिलीं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: भाजपा के पूर्व सांसद को बाउंस चेक मामले में 2 साल की जेल

राजस्थान से लेकर आया था बीयर

पुलिस की जांच में बीयर की बोतलों के साथ पकड़ा गया किशोर राजस्थान के बसवाड़ा जिले के आनंदपुरी तहसील के पिपलाई गांव का निवासी है.

14 साल के किशोर द्वारा शराब तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई है. फिलहाल पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है.

पुलिस जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, किशोर के साथ कुबेरनगर इलाके का निवासी विजय ठाकोर भी था. विजय ठाकोर राजस्थान से किशोर के साथ बीयर की बोतलें लेकर आया था.

पुलिस को देखने के बाद विजय ठाकोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. नरोडा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gangrape-news/