Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कोरोना: अहमदाबाद में लॉकडाउन की स्थिति, सिटी बस और पार्क भी बंद

गुजरात कोरोना: अहमदाबाद में लॉकडाउन की स्थिति, सिटी बस और पार्क भी बंद

0
1585

अहमदाबाद: 19 मार्च को गुजरात में कोरोना का पहला मामला राजकोट में दर्ज हुआ था. राज्य में कोरोना महामारी का एक साल पूरा होने से पहले एक बार फिर से स्थिति खराब होती नजर आ रही है.

पूरे गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. Ahmedabad lockdown situation

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

AMTS-BRTS बंद Ahmedabad lockdown situation

अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में नगर निगम ने एएमटीएस और बीआरटीएस बस सेवा को आज से बंद करने का निर्णय लिया गया है.

यह सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन दूसरी ओर आज से गुजरात विश्वविद्यालय में परीक्षा चल रही है. Ahmedabad lockdown situation

इसलिए अहमदाबाद नगर निगम के इस तुगलकी फरमान का चौतरफा विरोध भी हो रहा है. सवाल उठ रहा है कि परीक्षा देने आने वाले छात्र बस सेवा पर रोक लगाने के बाद कैसे परीक्षा देने पहुंचेंगे.

सभी पार्क और उद्यान बंद रहेंगे Ahmedabad lockdown situation

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद अहमदाबाद शहर के गार्डन और पार्क को आम लोगों को खोलने का फैसला लिया गया था. Ahmedabad lockdown situation

जिसमें कांकरिया लेकफ्रंट, चिड़ियाघर. लो गार्डन, परिमल गार्डन आदि का नाम शामिल था. Ahmedabad lockdown situation

लेकिन अब इन तमाम पर कल से एक बार फिर अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

अस्पताल में इलाज के लिए करना होगा भुगतान Ahmedabad lockdown situation

अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच एक और तुगलकी फैसला किया है. कोरोना के इलाज के लिए अहमदाबाद के सभी निजी अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापनों को रद्द कर दिया है.

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन अब मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भुगतान करना होगा.

अगर लोगों को कोरोना का फ्री में इलाज करवाना है तो उनको सरकारी अस्पतालों में जाना होगा. Ahmedabad lockdown situation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-35/