Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: प्यार में धोखा मिलने पर 2 बच्चों की मां ने की आत्महत्या

अहमदाबाद: प्यार में धोखा मिलने पर 2 बच्चों की मां ने की आत्महत्या

0
1173

अहमदाबाद: शहर के नए वाडज में एक विवाहिता ने प्यार में धोखा मिलने की वजह से आत्महत्या कर लिया. महिला ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने उल्लेख किया है कि उसके प्रेमी ने केवल यौन संबंध बनाने के लिए उससे प्यार किया. प्रेमी पर कुछ अन्य महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के नए वाडज इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिणीता को पता चला कि उसके प्रेमी का उसके अलावा अन्य महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है. महिला से सुसाइड नोट में लिखा “मनीष प्रजापति के साथ मेरे खराब संबंध थे. 12 महीने से वह मेरे तन और मन से खेल खेल रहा था. उसका कई अन्य महिलाओं के साथ संबंध है”

महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. 25 सितंबर की रात जब उसका पति काम से घर लौट रहा था तब उसने घर पर फोन किया. लेकिन उसकी पत्नी की जगह पर बच्चों ने फोन उठाया और “माँ – माँ” कहने लगा. जिससे उसको शक हुआ और फौरन घर पहुंचा. पति जब घर आया तो उसकी पत्नी फांसी लगा चुकी थी. घटना की जानकारी 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की दी गई. एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल वाडज पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर आरोपी मनीष प्रजापति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sharad-pawar-modi-government-attack/