Gujarat Exclusive > गुजरात > दिवाली से पहले अहमदाबाद के बाजारों में भारी भीड़, कोरोना फैलने का बढ़ा खतरा

दिवाली से पहले अहमदाबाद के बाजारों में भारी भीड़, कोरोना फैलने का बढ़ा खतरा

0
1004

अहमदाबाद: एक रिपोर्ट के मुताबिक त्योहारी और सर्दियों के सीजन में कोरोना का कहर बढ़ सकता है. इसलिए त्योहारी सीजन से पहले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

आज रविवार का दिन है छुट्टी का दिन होने की वजह से अहमदाबाद के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई. कोरोना महामारी के बीच बाजार में लोगों की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है.

इस दौरान लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

कोरोना कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां Ahmedabad Market Mob News

कोरोना महामारी के बीच, रविवार को छुट्टी होने की वजह से अहमदाबाद तीन दरवाजा और लाल दरवाजा इलाके में लगने वाले बाजार में लोगों को भारी भीड़ देखने को मिली.

खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया. Ahmedabad Market Mob News

इतना ही नहीं कुछ लोग मास्क के बिना भी बाजारों में खरीदारी करते हुए नजर आए. अहमदाबाद में कोरोना के नए मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. Ahmedabad Market Mob News

ऐसे में यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अहमदाबाद में अब तक कोरोना महामारी के 43741 मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस वायरस की वजह से मृत्यु का आंकड़ा 1920 तक पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़ों ने गुजरात में कोरोना महामारी की स्थिति से राहत पहुंचाई थी लेकिन अब पीएम मोदी के गृहराज्य में संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है.

गुजरात में आज कोरोना के 1046 नए मामले दर्ज किए गए. यह लगातार दूसरा दिन है जब गुजरात में एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,79,679 हो गई है. Ahmedabad Market Mob News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-visits-gujarat/