Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: सुरक्षा कारणों की वजह से मेयर किरीट परमार को कमलम में नहीं मिली एंट्री

अहमदाबाद: सुरक्षा कारणों की वजह से मेयर किरीट परमार को कमलम में नहीं मिली एंट्री

0
463

अहमदाबाद: पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनका भव्य भगवा रोड शो सुबह से ही चर्चा में है. इसी बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने चर्चा को और बढ़ा दिया है. भाजपा दफ्तर कमालम में होने वाली बैठक में शिरकत करने अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार गए थे. लेकिन उनके साथ अजीबोगरीब घाट बन गई, पीएम के रोड शो के चलते महापौर सड़क पर फंस गए थे. जिसकी वजह से वह समय पर कमलम नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से उनको कमलम में एंट्री नहीं दी गई.

हुआ यूं कि अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार पीएम मोदी के रोड शो में काफिले में पीछे रह गए. इसी बीच पीएम मोदी कमलम में दाखिल हो गए थे. जिसके बाद कमालम का गेट बंद कर दिया गया था. इसी दौरान परमार कमलम पहुंचे और दफ्तर में घुसने की कोशिश की लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान वह लगातार कमलम में मौजूद कई आला नेताओं को संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिली, जिसकी वजह से उनको करीब आधा घंटा धूम में बाहर ही खड़े रहना पड़ा.

पीएम की अगवानी करने एयरपोर्ट गए मेयर

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार और मंत्री जगदीश पांचाल मौजूद थे. अहमदाबाद के मेयर पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से कमालम के लिए रवाना हुआ. लेकिन इस बीच वे भीड़ में पीछे रह गए. लेकिन जब वह कमलम पहुंचे तब उनके साथ यह हादसा हो गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-ahmedabad-road-show/