Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद मेट्रो का महात्मा मंदिर, गांधीनगर तक होगा विस्तार, जून 2020 में परियोजना शुरू होगी

अहमदाबाद मेट्रो का महात्मा मंदिर, गांधीनगर तक होगा विस्तार, जून 2020 में परियोजना शुरू होगी

0
634

मेट्रो रेल का महात्मा मंदिर, गांधीनगर तक विस्तार करने का विचार है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा आयोजित एक व्यापक प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। अहमदाबाद मेट्रो को महात्मा मंदिर, गांधीनगर तक विस्तारित करने की परियोजना जून, 2020 से शुरू की जाएगी। प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा।

गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी श्री एस.एस राठौड़ ने परियोजना का विवरण मुख्यमंत्री को दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2019 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद जीओ टेकनिकल कामगीरी की गई थी। परियोजना के पहले चरण के लिए निविदा शीघ्र ही आमंत्रित की जाएगी।

बैठक को प्रस्तुत करते हुए, मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि गुजरात सरकार ने अहमदाबाद मेट्रो रेल को महात्मा मंदिर गांधीनगर तक विस्तारित करने के उद्देश्य से 5384.17 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। मेट्रो रेल परियोजना जून-2020 से शुरू होगी और मार्च-2024 तक पुरी होने का आयोजन है। इस प्रोजेक्ट से अहमदाबाद और गांधीनगर ‘मास रेपिड ट्रान्सपोर्ट’ सुविधा से जुड़ेगे। इससे न केवल दोनों शहरों के नागरिकों को परिवहन की आसानी होगी, वायु प्रदूषण रुकेगा और सड़क दुर्घटनाएँ कम होंगी।