Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद मेट्रो की गड़बड़ी! दो अलग-अलग स्टेशनों के नाम समान होने पर यात्री कंफ्यूज

अहमदाबाद मेट्रो की गड़बड़ी! दो अलग-अलग स्टेशनों के नाम समान होने पर यात्री कंफ्यूज

0
1172

अहमदाबाद: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अहमदाबाद में पहले चरण के तहत वस्त्राल गांव से एपेरेल पार्क तक साढ़े छह किलोमीटर रूट पर मेट्रो का संचालन कर रही है.

जिसमें वस्त्राल गांव और वस्त्राल दो स्टेशनों का नाम एक सामन होने की वजह से मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

इतना ही नहीं कई बार यात्री कौन से स्टेशन पर उतरना है उसको लेकर कंफ्यूज भी हो जाते हैं. Ahmedabad metro two station names alike

एक समान नाम के स्टेशन से यात्री परेशान Ahmedabad metro two station names alike

6 मार्च से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो अलग-अलग स्टेशनों के नाम समान होने की वजह से यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है कि उसको किस स्टेशन पर उतरना है?

वस्त्राल गांव से एपेरेल पार्क तक साढ़े छह किलोमीटर रूट पर पहले से ही 4 स्टेशनों को शुरु किया गया है. Ahmedabad metro two station names alike

जबकि वस्त्राल गांव और रबारी कॉलोनी स्टेशनों का काम पूरा होने के बाद 6 मार्च से इस रूट पर मेट्रो को शुरू हो चुकी है.

दो के बीच है दो किलोमीटर की दूरी

वस्त्राल गांव और वस्त्राल एक ही नाम के दो अलग-अलग स्टेशन एक समान होने के साथ ही साथ दोनों स्टेशनों के बीच 2 किमी की दूरी है. Ahmedabad metro two station names alike

ऐसे में अगर ट्रेन में लगे स्पीकर से जानकारी मिलती है कि वस्त्राल स्टेशन आ गया और अगर आपने गलती कर दी तो दो किलोमीटर लंबा सफर किसी दूसरे साधन से करना पड़ेगा.

ऐसे यात्री शिकायत कर रहे हैं कि वे वस्त्राल गांव स्टेशन पर उतरने वाले थे. लेकिन ट्रेन में लगे स्पीकर से स्टेशन का नाम सुनने के बाद वह वस्त्राल स्टेशन पर उतर गए.

जिसके बाद यात्रियों को घर पहुंचने के लिए किसी अन्य साधन का सहारा लेना पड़ता है. Ahmedabad metro two station names alike

यात्रियों की मांग है कि प्रशासन को तत्काल यात्रियों के हित में इस समस्या का समाधान करना चाहिए और वस्त्राल स्टेशन का नाम बदलकर महादेवनगर स्टेशन कर देना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-murder-accused-arrested/