अहमदबाद: लंबे बिराम के बाद एक बार फिर से अहमदाबाद में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़त मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के 5 नए इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट के रूप में घोषित कर दिया है. Ahmedabad Micro Containment Zone
अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में 100 के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज होने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है.
कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि
18 जनवरी के बाद पहली बार शहर में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 100 के करीब दर्ज की गई. Ahmedabad Micro Containment Zone
शुक्रवार को शहर में 99 और नए पॉजिटिव मामले आने के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,522 हो गई है.
हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 71 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद 55,925 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
रिहायशी इलाके माइक्रो कनटेंमेंट जोन में शामिल Ahmedabad Micro Containment Zone
अहमदाबाद में 99 नए मामले दर्ज होने के बाद शहर के 5 नए इलाकों को नगर निगम की टीम ने माइक्रो कनटेंमेंट के रूप में घोषित कर दिया है. Ahmedabad Micro Containment Zone
इसके साथ ही शहर में माइक्रो कनटेंमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है. नए माइक्रो कनटेंमेंट जोन में चांदलोडिया और घाटलोडिया के रिहायशी इलाके शामिल हैं.
जहां नगर निगम की टीम कोरोना परीक्षण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक डांग और पाटण जिला में आज एक भी नया मामला नहीं दर्ज हुआ है.
लेकिन आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268571 हो गई है. जबकि अब तक, 2,624,87 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी हो गई. गौरतलब है कि केवल 7 दिनों में गुजरात में कोरोना के दैनिक रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
15 फरवरी को राज्य में 249 नए मामले सामने आए. Ahmedabad Micro Containment Zone
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-congress-charges/