Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: घर के पास से गुजरने वाली युवती के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज

अहमदाबाद: घर के पास से गुजरने वाली युवती के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज

0
986

अहमदबाद: बापूनगर इलाके में सोमवार रात आरोपियों ने घर के पास से गुजर रही एक युवती का हाथ पकड़कर जबरदस्ती घर में खींच लिया. Ahmedabad molestation accused

आरोपी ने युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की ने आरोपी के पैर में लात मारकर घर से बाहर भागने में कामयाब हो गई.

बापूनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

युवती के साथ छेड़खानी

श्वेता सोमवार रात को अपने माता-पिता के साथ गोमतीपुर इलाके में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने दादा-दादी के घर जाने के लिए निकली थी.

इसी बीच उसके दादा के घर के पास उसके पिता ने कुछ लोगों के साथ बातचीत करने के लिए रुक गया. Ahmedabad molestation accused

श्वेता की मां भी आगे निकल गई तब श्वेता ने दुकान से ममरा का पैकेट लेकर दादा के घर की ओर अकेले चल पड़ी.

आरोपी फरार पुलिस ने दर्ज किया मामला  Ahmedabad molestation accused

उसी वक्त अमित नामक एक युवक ने श्वेता का हाथ पकड़ा और उसे घर में खींच कर ले गया. आरोपी ने युवती को अपनी बाहों में पकड़कर शारीरिक छेड़खानी शुरू कर दी.

श्वेता ने अपनी सुरक्षा के लिए अमित के पैर में बंधी पट्टी वाली जगह पर हमला कर दिया जिससे उसकी पकड़ कमजोर हो गई. Ahmedabad molestation accused

इसी दौरान मौका देखकर वह घर से बाहर निकल गई और चिल्लाने लगी. स्थानिक लोग मौके पर पहुंचे उससे पहले आरोपी वहां से फरार हो गया.

लड़की ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-farmers-reach-delhi/