Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में मच्छर जनित बीमारियों से मचा कोहराम, 18 दिनों में 427 केस दर्ज

अहमदाबाद में मच्छर जनित बीमारियों से मचा कोहराम, 18 दिनों में 427 केस दर्ज

0
456

अहमदाबाद: गुजरात के ज्यादातर जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद अहमदाबाद शहर में मच्छर जनित बीमारियों की वजह से कोहराम मच गया है. शहर के पश्चिम इलाके में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 1 से 18 सितंबर तक 18 दिनों के दौरान अहमदाबाद शहर में सादा मलेरिया के 165 मामले, विषाणुजनित मलेरिया के 12 मामले, डेंगू के 427 मामले और चिकन पॉक्स के 183 मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद शहर में दर्ज 427 मामलों में से 250 मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं. अहमदाबाद में सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेज अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या चार से पांच गुना होने का अनुमान है.

अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने 9 इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी आने के बाद इलाके की जांच की जा रही है. इन 18 दिनों में दस्त के 218 मामले, पीलिया के 144 मामले और टाइफाइड के 211 मामले सामने आए हैं. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले हफ्ते यानी 1 से 18 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 250 मामले सामने आए हैं.

हमदाबाद शहर में मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा

सादा मलेरिया 165, विषाणुजनित मलेरिया 12, डेंगू 427, चिकनगुनिया 183, दस्त 208, पीलिया 144, टाइफाइड 211

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-congress-gherao-strategy/