Gujarat Exclusive > गुजरात > खाड़िया में कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों ने मंदिर में की पूजा, हिंदू वोटरों को रिझाने की कोशिश

खाड़िया में कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों ने मंदिर में की पूजा, हिंदू वोटरों को रिझाने की कोशिश

0
648

शाहबाज शेख, अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को होना है. चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दल मतदाताओं को आकृषित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. Ahmedabad Muslim Candidate Temple

इस बीच अहमदाबाद के खड़िया वार्ड में कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार शाहनवाज़ शेख और रजिया बानो ने एक मंदिर में पूजा कर स्थानिक वोटरों को अपनी ओर आकृषित करने की कोशिश करते हुए नजर आए.

कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने खाड़िया वार्ड से देवर्षी दक्षेश भाई शाह, शाहनवाज शेख, बिरजू अल्पेश ठक्कर और रजिया सैयद को टिकट दिया है. Ahmedabad Muslim Candidate Temple

कांग्रेसी उम्मीदवार खसीपुरा, रुधनाथपुरा की पीठ, कांतोडियानाल के आसपास के इलाके में रहने वाले वोटरों से लोक संपर्क कर रहे हैं.

विवाद को शांत करने के लिए दिया था टिकट

पिछले चुनाव में जमालपुर वार्ड से कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक शाहनवाज शेख को जमालपुर के बजाय कांग्रेस ने इस बार खड़िया से टिकट दिया गया है. Ahmedabad Muslim Candidate Temple

शाहनवाज़ शेख को जमालपुर से टिकट नहीं मिलने का विरोध किया गया था. एनएसयूआई के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ऑफिस का घेराव कर अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था.

शाहनवाज का टिकट काटने के बाद बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस हाई कमान ने विवाद को शांत करने के लिए शाहनवाज़ शेख को खड़िया से टिकट दिया था.

कोशिश कितनी लाएगी रंग

उस वक्त जानकारी ऐसी भी सामने आई थी कि शाहनवाज ने खाड़िया से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. Ahmedabad Muslim Candidate Temple

लेकिन आलाकमान ने खाड़िया से चुनाव लड़ने के लिए समझाया फिर वह चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हुए.

2015 में होने वाले चुनाव में शेख मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित मानी जा रही सीट से चुनाव जीतकर अहमदाबाद नगर निगम पहुंचे थे. लेकिन इस बार पार्टी ने खाड़िया से उम्मीदवार बनाया है.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शाहनवाज की यह कोशिश कितनी रंग लाती है. Ahmedabad Muslim Candidate Temple

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-2015-bjp-manifesto/