Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: ड्राइव इन सिनेमा के बाद अब जोधपुर में भी शुरू होगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

अहमदाबाद: ड्राइव इन सिनेमा के बाद अब जोधपुर में भी शुरू होगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

0
568

अहमदबाद: कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. ज्यादातर राज्य सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया है. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए अहमदाबाद में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत शहर में 3 स्थानों पर अब तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को एक अन्य जगह पर शुरू करने का फैसला किया है. Ahmedabad New Drive Through Vaccination

जोधपुर में कल से शुरू होगी टीकाकरण

अहमदाबाद नगर निगम द्वारा ड्राइव-थ्रू टीकाकरण की शुरुआत कल से शहर के जोधपुर इलाके में मौजूद एएमसी प्लॉट, चिमनभाई पटेल संस्थान के पीछे, साईंबाबा मंदिर के पास ड्राइव-थ्रू टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. Ahmedabad New Drive Through Vaccination

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन’ की मिली शानदार प्रतिक्रिया Ahmedabad New Drive Through Vaccination

गौतलब है कि सबसे पहले अहमदाबाद नगर निगम और आशीर्वाद फाउंडेशन की ओर शुरू किए गए ‘ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर’ पर लोगों को उनके वाहन में ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आर्शीवाद फाउंडेशन के ट्रस्टी केतुल पटेल ने बताया कि सेंटर पर आप अपने किसी भी वाहन में आएं, उसमें वैक्सीन लें और आराम करें. यह सुविधा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शुरू की गई है. ड्राइव थ्रू वैक्सीन देश में अपनी तरह का पहला अभियान है. Ahmedabad New Drive Through Vaccination

सरदार पटेल स्टेडियम में शुरू होने वाले अभियान को मिलने वाली शानदार कामयाबी के बाद अब नगर निगम ने शहर के ड्राइव इन सिनेमा में इसी तरीके के टीकाकरण की शुरुआत की है. ड्राइव इन सिनेमा के बाहर टीका लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है. टीकाकरण सुबह 9 बजे शुरू होना था. बावजूद इसके लोग मौके पर तड़के 5:30 बजे ही लाइन में खड़े हो गए है. Ahmedabad New Drive Through Vaccination

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-hospital-bed-status/