Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के सारंगपुर में गैलरी गिरने से एक युवक की मौत

अहमदाबाद के सारंगपुर में गैलरी गिरने से एक युवक की मौत

0
778
  • सारंगपुर दौलतखाना में मौजूद रबारीवास में हुई घटना
  • सात लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाला

अहमदाबाद: कल रात सारंगपुर इलाके के दौलतखाना में राबारीवास में मौजूद एक घर की गैलरी का हिस्सा जमीन पर गिर जाने से मानुराम रूपा मीणा नामक एक युवक की मौत हो गई.

जबकि इमारत में फंसे सात लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

अहमदाबाद नगर निगम के एस्टेट विभाग ने इमारत को खाली करा दिया है और टूटी गैलरी को हटा दिया है.

गैलरी गिरने से एक युवक की मौत

सारंगपुर दौलतखाना इलाके में मौजूद दो मंजिला इमारत में मानुराम रूपा मीणा किराए पर रहता था. वह शनिवार रात दूसरी मंजिल की गैलरी के नीचे सो रहे था. लगभग दो बजे गैलरी ढह गई.

जिसमें मानुराम की दबकर मौत हो गई. जिसके बाद स्थानिक लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.

मौके पर पहुंची फायर की टीम ने मकान के अन्य हिस्सों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

यह भी पढ़ें: स्टार्ट-अप रैंकिंग 2019: गुजरात लगातार दूसरी बार शीर्ष पर काबिज

बड़ी संख्या में रहते थे लोग

जांच से पता चला कि घर मोहनभाई हीराभाई रबारी और राजुभाई नारणभाई रबारी का है. इस मकान में किराए पर मृतक मानुराम मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दरियावत तहसील के लाटामगरी गाँव का मूल निवासी था.

वह कालूपुर मुस्काती मार्केट में महाराजा चव्हाण की दुकान में काम करता था. अन्य किरायेदारों में भूतल में ईश्वर बिहारीलाल चाउला और विजयभाई नामक आदमी राहता था.

अचानक टूटने वाली गैलरी की आवाज सुनने के बाद स्थानिक लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के लोगों को जानकारी दी.

मौके पर पहुंची टीम ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने इमारत के भयजनक हिस्से को तोड़ दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-economic-exploitation-news/