Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद आधी रात को बड़ा हादसा, इमारत धराशाई होने से 1 की मौत 2 घायल

अहमदाबाद आधी रात को बड़ा हादसा, इमारत धराशाई होने से 1 की मौत 2 घायल

0
651
  • शहर के कुबेरनगर इलाके में इमारत गिरने से एक की मौत हो गई
  • दो अन्य को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • जर्जर हालत में थी तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत

अहमदाबाद: शहर में लगातार होने वाली मूशलाधार बारिश की वजह से कुबेरनगर इलाके में कल देर रात एक बड़ा हादसा हो गया.

कुबेरनगर इलाके में मौजूद ए-वार्ड रेलवे फाटक के पास प्रेम बिल्डिंग की तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत धराशाई हो गई.

जिस वक्त इमारत धराशाई हुई उस वक्त इमारत में तीन युवक काम कर रहे थे. मलबे में दबने की वजह से एक की मौत हो गई है.

जबकि अन्य दो को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मलबे में दबने से एक की मौत दो घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात इस व्यावसायिक इमारत में तीन युवक सिलाई का काम कर रहे थे. उसी समय इमारत ढह गई. इमारत की ढहने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

जिसके बाद हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. समय पर फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया.

जिसकी वजह से इमारत में फंसे दो लोगों को घायलावस्था में बाहर निकालने में कामयाब रहे. जबकि इस दौरान एक की मौत हो गई.

जानकारी मिल रही है कि यह व्यावसायिक इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए सूरत भाजपा विधायक हर्ष संघवी, ट्वीट कर दी जानकारी

मेहसाणा में दिवार गिरने से तीन घायल

गुजरात में होने वाली एक अन्य घटना की बात करें तो मेहसाणा में इसी तरह की एक बड़ी दुर्घटना हुई. मेहसाणा के कडी में मील की गली में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहसाणा के कडी में दीवार गिर जाने की वजह से दहशत का माहौल पैदा हो गया.

दीवार गिरने से मां समेत दो बेटियां घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भेज दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-news-accused-prostitution-business/