Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: नाइट कर्फ्यू के बीच शराब माफिया ने मनाया जन्मदिन का जश्न, महिला पार्षद का पति भी मौजूद

अहमदाबाद: नाइट कर्फ्यू के बीच शराब माफिया ने मनाया जन्मदिन का जश्न, महिला पार्षद का पति भी मौजूद

0
761

अहमदाबाद: शहर के इंडिया कॉलोनी वार्ड की महिला पार्षद नीता परमार के पति सचिन का शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह नाइट कर्फ्यू के दौरान भीड़ जमाकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. असारव स्कूल के बाहर शराब माफिया अविनाश पांडे के बर्थडे पार्टी में तलवार से केक काटा गया और फिर बीयर पार्टी का भी आयोजन किया गया. Ahmedabad Night Curfew Violation

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो Ahmedabad Night Curfew Violation

अहमदाबाद नगर निगम के इंडिया कॉलोनी वार्ड की महिला पार्षद नीता परमार के पति सचिन परमार और असरवा के शराब माफिया अविनाश पांडे के साथ असारवा स्कूल के बाहर शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो असारवा का कुख्यात शराब माफिया अविनाश पांडे के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है. दूसरे वीडियो में इंडिया कॉलोनी वार्ड की महिला पार्षद सचिन परमार भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके हाथ में बीयर की बोतल भी साफ दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना के केस की वजह से अहमदाबाद शहर में तीन महीने से अधिक समय से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच पार्षद के पति ने नियमों का पालन करने के बजाय सार्वजनिक रूप से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. Ahmedabad Night Curfew Violation

गांधीनगर के उच्चाधिकारियों की दोहरी नीति की चर्चा Ahmedabad Night Curfew Violation

आमतौर पर राज्य निगरानी प्रकोष्ठ छापेमारी करता है और गुणवत्ता का मामला होने पर स्थानीय पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जबकि शाहीबाग थाना क्षेत्र के मामले में स्थानीय पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर गांधीनगर में बैठे उच्च अधिकारियों की दोहरी नीति की लोग आलोचना कर रहे हैं. Ahmedabad Night Curfew Violation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-singh-congress-return/