Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: जगदीश पंचाल के बाद, कोरोना की चपेट में एक और BJP विधायक

अहमदाबाद: जगदीश पंचाल के बाद, कोरोना की चपेट में एक और BJP विधायक

0
1454

अहमदाबाद सहति पूरे राज्य में कोरोना महामारी व्याप्त है. लेकिन राज्य में सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना अपनी चपेट में आम आदमियों के बाद खास आदमियों को ले रही है. अहमदाबाद के निकोल इलाके के बीजेपी विधायक जगदीश पंचाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बीजेपी के नेता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के नरोडा इलाके के विधायक बलराम थवानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमित नायक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गौरतलब हो कि इससे पहले अहमदाबाद में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और नगरसेवक बदरुद्दीन शेख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इमरान खेड़ावाला कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. लेकिन कॉर्पोरेटर बदरुद्दीन शेख की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.

गुजरात बना कोरोना का गढ़

देश में 1 जून से नई रियायतों के साथ लॉकडाउन 5.0 शुरू होने जा रहा है. हालांकि इससे पहले देश में कोरोना की रफ्तार खतरनाक हो चुकी है. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा रविवार को 689 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16794 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल मौतों की संख्या 1038 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9917 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/5-main-bridges-connecting-ahmedabad-city-not-opened-even-after-order/