अहमदाबाद: बनासकांठा जिले के डिसा में मौजूद भारत नर्सिंग कॉलेज के एक छात्र ने अहमदाबाद में साबरमती नदी में आत्महत्या कर ली. छात्र अहमदाबाद आकर साबरमती नदी में कूदकर कर मौत की छलांग लगा दी थी. जानकारी सामने आने पर भारत नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में न्याय की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
भारत नर्सिंग कॉलेज के छात्र उस समय आक्रोशित हो गए जब पता चला कि छात्र ने यातना के कारण आत्महत्या कर लिया था. मौत का खुलासा होने के बाद छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद कर दिया. छात्रों ने मांग किया कि अगर प्रोफेसर और प्राचार्य को 12 दिन के अंदर निलंबित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. हालांकि ट्रस्टी के आश्वासन पर मामला शांत हो गया.
उल्लेखनीय है कि साबरमती नदी में आत्महत्या करने वाले छात्र को चोरी करते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद प्रोफेसर और प्राचार्य ने छात्र को जमकर प्रताड़ित किया था. इतना ही नहीं उसके बाद छात्र को प्रोफेसर और प्राचार्य ने कॉलेज से निकाल दिया था. इन सभी से परेशान होकर छात्र बनासकांठा से अहमदाबाद आ गया था और साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-81-people-corona-vaccine/