Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: ओमीक्रॉन का पहला मरीज हुआ ठीक, अनोखे अंदाज में अस्पताल कर्मियों ने दी विदाई

अहमदाबाद: ओमीक्रॉन का पहला मरीज हुआ ठीक, अनोखे अंदाज में अस्पताल कर्मियों ने दी विदाई

0
838

अहमदाबाद: देशभर में कोरोना वायरस का एक नया रूप ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश के साथ ही साथ गुजरात में ओमीक्रॉन के नए मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 13 दिन के इलाज के बाद ओमीक्रोन के पहले मरीज को छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने फूल बरसाकर विदाई दी. इस मौके पर आणंद के मरीज ने मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया.

अहमदाबाद में पहले ओमीक्रॉन मरीज को 13 दिन पहले असारवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लंबे इलाज के बाद मरीज को सिविल अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई. इस मौके पर सिविल स्टाफ ने फूल बरसाकर मरीज प्रफुल शास्त्री को विदाई दी. कोरोना के नए वेरिएंट की चपेट में आने के बाद स्वस्थ्य होने वाले प्रफुल्ल शास्त्री ने सभी को धन्यवाद दिया और सतर्क रहने की सलाह भी दी.

अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

आणंद के रहने वाले प्रफुल्ल शास्त्री दुबई के रास्ते लंदन से अहमदाबाद आए थे. जहां उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आणंद के रहने वाले इस मरीज ने वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका था. बावजूद इसके ओमीक्रॉन की चपेट में आ गया था. आज जब उनको अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी तब सिविल के अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

बता दें कि मेडिकल स्टाफ ने फूल बरसाकर मरीज को विदाई दी. जिसके बाद आणंद के इस मरीज ने मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. प्रफुल्ल शास्त्री का मानना ​​है कि टीका लगवाना चाहिए. वहीं डॉक्टरों ने भी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-unseasonal-rain-forecast-4/