Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पांव पसारने लगा ओमीक्रॉन, ब्रिटेन से अहमदाबाद आए पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव

गुजरात में पांव पसारने लगा ओमीक्रॉन, ब्रिटेन से अहमदाबाद आए पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव

0
1243

अहमदाबाद: दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना ओमीक्रॉन संस्करण का कहर अब धीरे-धीरे दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि नए प्रकार का कोरोना 38 देशों में फैल गया है. इस बीच शुक्रवार को ब्रिटेन से अहमदाबाद आए एक पर्यटक की कोरोना से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पर्यटक को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है.

गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया है. जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था. उसका सैंपल पुणे भेजा गया था. देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का यह तीसरा मामला है. अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट का जो सक्रिय व्यक्ति मिला है उसे आइसोलेट किया गया है. उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है. सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ब्रिटेन से 222 पर्यटक पहुंचे. इन सभी 222 पर्यटकों का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था. इसमें से एक पर्यटक की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पर्यटक अहमदाबाद के बाहर का पाया गया है. यह भी पता चला है कि यूके पर्यटक पहले भी कोरोना की चपेट में आ चुका था. लेकिन 1 दिसंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. अहमदाबाद पहुंचने पर उसकी आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल संक्रमित पर्यटक को सावधानी पूर्वक क्वारंटाइन कर दिया गया है.

फिलहाल मरीज के सैंपल को पुणे में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. वहीं पर्यटकों को होम क्वारंटाइन समेत सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-flower-show-preparations-begin/