Gujarat Exclusive > गुजरात > असुरक्षित अहमदाबाद! एक ही दिन में दो अलग-अलग बलात्कार की घटना

असुरक्षित अहमदाबाद! एक ही दिन में दो अलग-अलग बलात्कार की घटना

0
1815

अहमदाबाद शहर गुजरात का क्राइम कैपिटल बन गया हो ऐसा लग रहा है. दिन प्रतिदिन अपहरण, डकैती, दुष्कर्म और हत्या की वारदात की संख्या में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज एक ही दिन में दो अलग-अलग बलात्कार की वारदात होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.

पहले मामले में एयर होस्टेस की पढ़ाई करने वाली युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. युवती के प्रेमी ने किसी बहाने से नशीला पदार्थ पिलाकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया था. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता की न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने की भी धमकी दे रहा था. फिलहाल वेजलपुर पुलिस ने जीत त्रिवेदी नाम के एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी घटना में रामोल इलाके में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. जिसमें एक युवक ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार को दी, परिजन ने आरोपी के खिलाफ रामोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

फिलहाल रमोल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banaskantha-girl-suicide-new-disclosure/